Ward no 18/22, Surajgarh, Dist Jhunjhunu (Rajasthan)
Mobile: 85610-18438
Email: nishansurajgarh@gmail.com
सूरजगढ़ मंदिर राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में स्थित है।
सूरजगढ़ निशान यात्रा हर साल फाल्गुन माह की शुक्ल द्वादशी को सूरजगढ़ से शुरू होती है और खाटू श्याम मंदिर में निशान अर्पित किया जाता है।
करीब 375 साल पहले, सूरजगढ़ के भक्त मंगलाराम अहीर ने खाटू श्याम मंदिर के ताले को बिना चाबी के मोरपंख से खोला, जिसके बाद से सूरजगढ़ का निशान हर साल खाटू श्याम मंदिर के शिखर पर लहराता है。
सूरजगढ़ और आसपास के हजारों श्रद्धालु, जो पगड़ी बांधे और सिर पर सिगड़ी में ज्योत जलाए हुए होते हैं, इस यात्रा में शामिल होते हैं。
जी हाँ, सूरजगढ़ मंदिर का ऑनलाइन दर्शन [surajgarhmandir.in] पर उपलब्ध है, जहाँ श्रद्धालु लाइव दर्शन और वीडियो देख सकते हैं।